पटना,28 दिसम्बर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा)के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि बिहार सरकार अपराधियों के इशारे पर काम कर रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महज बैठक करने लायक ही रह गये हैं। श्री कुशवाहा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बिहार सरकार श्री कुमार के निर्देशों पर नहीं बल्कि अपराधियों के इशारे पर काम कर रही है। बिहार पूरी तरह राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जंगल राज के आगोश में समा चुका है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का मनोबल जंगल राज में जिस तरह में गिराया जाता था,ठीक वही परिस्थिति आज फिर कायम हो चुकी है। अधिकारियों को अपराधियों के समक्ष घुटने टेकने पर विवश कर दिया गया है।
ऐसे में श्री कुमार का अपराध मुक्त बिहार की बात करना ही बेमानी होगी। दरभंगा में दो इंजीनियरों की दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से श्री कुमार के अपराध मुक्त बिहार बनाने के निश्चय की हकीकत जनता के सामने आ गयी है। रालोसपा के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में दिनोंदिन हो रही आपराधिक घटनाओं से बिहार की जनता दहशत में जी रही है। उन्होंने कहा कि इंजीनियर की हत्या, चिकित्सकों से रंगदारी की मांग के कारण जहां अभियंताओं और चिकित्सकों में खौफ व्याप्त है,वहीं बाहर की कम्पनियां भी राज्य में कार्य करना बंद कर देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें