अभियंता हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 27 दिसंबर 2015

अभियंता हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

raids-in-darbhanga-murder-case
दरभंगा,27 दिसम्बर, बिहार के दरभंगा में सड़क निर्माण कार्य में लगे एक निजी कंपनी के दो अभियंताओं की हत्या की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने हत्याकांड में लिप्त गिरोह की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। घटना के बाद से दरभंगा में कैम्प कर रहे एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने आज यहां बताया कि इस हत्याकांड को उत्तर बिहार के कुख्यात अपराधी संतोष झा गिरोह के मुख्य शूटर मुकेश पाठक ने अंजाम दिया है।मुकेश ने अपने कुछ शातिर सहयोगियों के साथ मिलकर कर कल दरभंगा के बहादुर पुर थाना क्षेत्र में निर्माण कार्य में लगे दोनों अभियंताओं की हत्या की थी।संतोष इन दिनों गया जेल में बंद है जिसे बिहार पुलिस ने हाल ही में कोलकाता में गिरफ्तार किया था। 

श्री लांडे ने बताया कि संतोष के इशारे पर ही मुकेश ने इस घटना को अंजाम दिया है।मुकेश नेपाल से लगे उत्तर बिहार के पूर्वी एवं पश्चिचम चंपारण, शिवहर ,सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर जिले में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद भागकर पड़ोसी देश में चला जाया करता है।नेपाल में इस गिरोह के लोगों के छिपे होने के कारण मोबाइल फोन का नेटवर्क नहीं उपलब्ध हो पाता था जिसके कारण उसके ठिकाने का सही पता नहीं चल पाता था। 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बार ऐसी नाकेबंदी की गयी है कि गिरोह के लोग नेपाल नहीं भाग सके हैं। हत्याकांड के कारणों का पता लगा लिया गया है।पुलिस गिरोह के सभी संभावित ठिकानों पर नजर रख रही है और अपराधियों को शीघ्र ही धरदबोचा जायेगा। गौरतलब है कि मुकेश ने अपने गुर्गों के साथ दिनदहाडे़ रंगदारी की मांग को लेकर दो अभियंताओं की हत्या कर दी थी।इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक पी के ठाकुर ने एसटीएफ को जांच की जिम्मेवारी सौंपी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: