पटना, 25 दिसम्बर, जनता दल यूनाईटेड ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि ‘न खायेंगे,न खाने देंगे’ का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसे मामलों में या तो चुप्पी साध लेते हैं या घोटालेबाजों के पक्ष में खड़े हो जाते हैं । बिहार जदयू के प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव ने यहां कहा कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ में व्यापक पैमाने पर हुए कथित भ्रष्टाचार को उजागर और आरोपियों को बेनकाब करने में लगे भाजपा सांसद कीर्ति आजाद के पार्टी से निलंबन की कार्रवाई से यह साबित हो गया है कि यह दल घोटाला करने वालों के साथ खड़ा है ।उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने गत लोकसभा चुनाव में ‘न खायेंगे,न खाने देंगे’ का नारा दिया था जो लोगों को अच्छा लगा और जनता ने इस उम्मीद के साथ भाजपा को वोट दिया था कि इस दल की सरकार बनने पर देश से भ्रष्टाचार समाप्त हो जायेगा ।
उन्होंने कहा कि केन्द्र में भाजपा नीत सरकार बनने के बाद से ही ठीक इसके उलट हो रहा है और भ्रष्ट लोगों के विरुद्ध कार्रवाई के बजाय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बचाने में जुट गया है। श्री यादव ने कहा कि श्री आजाद के निलंबन से साफ संदेश गया है कि भाजपा का कोई भी मंत्री या नेता भ्रष्टाचार को उजागर करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि श्री आजाद के खिलाफ कार्रवाई से देश की जनता मर्माहत है और वह जानना चाहती है कि श्री मोदी का भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का वादा क्या जनता को सिर्फ लुभाने या सुनाने के लिए ही था।भाजपा नेतृत्व को इसका जवाब देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें