श्रीनगर 25 दिसम्बर, जम्मू -कश्मीर के अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को आज पुलिस ने एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया जिसके विरोध में सिविल लाइन में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किये और इसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसूओं के गोले छोड़ने पड़े। पुलिस ने जम्मू और कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक के साथ ही फ्रंट के दस से अधिक नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में ले लिया, जिसको लेकर राज्य के सिविल इलाके में लोगों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।
जुमे की नमाज के तुरंत बाद सिविल लाइस में जेकेएलएफ समर्थक और आम लोग आज दोपहर मैसुमा की सड़कों पर इकट्ठा हो गये और आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बादशाह चौक पर प्रदर्शनकारियों ने स्वतंत्रता के समर्थन में भी नारेबाजी की। यहां पर भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों और पुलिकर्मी की तैनाती की गयी थी। जब सभी प्रदर्शनकारी लाल चौक की तरफ बढ़ रहे थे तब सुरक्षाबल हरकत में आये और उन पर जमकर लाठीचार्ज किया। इसके बाद मलिक और दस से अधिक नेताओं को पुलिस की गाड़ी से कोठीबाग पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
जेकेएलएफ के प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। उन्होंने पिछले दो सप्ताह के दाैरान एक महिला और बच्चा सहित तीन लोगों की कथित हत्या को न रोक पाने और ग्रामीण सुरक्षा समिति (वीडीसी) द्वारा लोगों की सुरक्षा करने में असफल रहने को लेकर भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें