बगदाद, 19 जनवरी, इराक की राजधानी बगदाद से अगवा किये गये तीन अमेरिकी नागरिकों के लिए सुरक्षा बलों ने तलाशी शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार इराकी सुरक्षा बलों ने अगवा किये गये लोगों की तलाशी के लिए दक्षिणी बगदाद के दोरा इलाके में कल अतिरिक्त जांच चौकियां बनायी। इस इलाके के ऊपर से निगरानी के लिए दो हेलीकाॅप्टरों को तैनात किया गया तथा गलियों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गयी है। अरब के समाचार चैनल 'अल अरबिया' ने रविवार को बगदाद में तीन अमेरिकी नागरिकों के अपहरण की खबर दी थी, लेकिन इन लोगों के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई।
अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि वह अपने नागरिकों के अपहरण की खबर से अवगत हैं और उनका पता लगाने के लिए इराक प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपहरण की पुष्टि नहीं की लेकिन कहा कि लापता लोगों की तलाश की जा रही है। विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने गोपनीयता बरकरार रखने को लेकर इस मामले में विस्तृत जानकारी नहीं दी। अगवा किये गये लोग जनरल डायनामिक्स कार्पोरेशन के कर्मचारी थे। कंपनी के प्रवक्ता मार्क मेउदत ने कहा कि इस संबंध में सारी जानकारी अमेरिकी विदेश विभाग को भेज दी गयी है। उल्लेखनीय है कि हाल के महीनों में इराक में विदेशी नागरिकों को अगवा करने के कई मामले सामने आये हैं। पिछले महीने 26 कतारी शिकारियों को अगवा किया गया जिनका अब तक पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें