पोर्ट-अॉ-प्रिंस 19 जनवरी, कैरेबियाई देश हैती में 24 जनवरी को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव का देश में व्यापक विरोध शुरू हो गया है। जनता इन चुनावों को रद्द कराने की मांग के साथ सडकों पर उतर आई है वहीं ग्रामीण इलाकों में भी कई चुनाव कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया है। हैती में चुनावों से पहले उस वक्त तनाव बढ़ गया जब विपक्षी उम्मीदवार जूड क्लिस्टन ने पिछले सप्ताह अधिकारियाें पर सत्ताधारी पार्टी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं ।
पेशे से इंजीनियर 53 वर्षीय क्लिस्टन अक्टूबर में हुए पहले दौर के चुनावों में सत्ताधारी दल के जेवीनेल मोइसे से पिछड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे। हजारों प्रदर्शनकारी तुरही बजाते हुए पोर्ट-अॉ-प्रिंस के मुख्य व्यावसायिक इलाके में पहुंच गए। कुछ प्रदर्शनकारियाें ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पेट्रोल पंपो पर पथराव भी किया। अक्टूबर में हुए पहले दौर के चुनावों के बाद राष्ट्रपति पद के लिए 54 उम्मीदवारोें में से कुछ ने सरकार पर नतीजोें के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार के गठन की मांग करते हुए राष्ट्रपति माइकल मारटिले के फरवरी में कार्यकाल पूरा होने पर नए चुनाव कराने की मांग की है। विपक्षी पार्टी से संबंधित एक प्रदर्शनकारी ने बताया “24 जनवरी को होने वाले चुनावों को रोकने के लिए हम इस सप्ताह को विद्रोह सप्ताह के रूप में मनाएंगे। हम हर मतदात केन्द्र पर विरोध प्रदर्शन करेगे।” वहीं चुनाव अधिकारियों ने इस हिंसा की निंदा करते हुए रविवार को चुनाव करवाने की अपनी प्रतिबधता दुहराई है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें