नयी दिल्ली 12 जनवरी , अफगानिस्तान ने आज मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को दोषी ठहराया। अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी टाेलो न्यूज के अनुसार बल्ख प्रांत के पुलिस प्रमुख सैयद कमल सादात ने कहा है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करने वाले आतंकवादी पूरी तरह से प्रशिक्षित थे।
श्री सादात ने बताया कि “ मैंने हमलावरों को बहुत नजदीक से देखा और मैं निश्चित रुप से कह सकता हूं कि हमलावर पाकिस्तानी सेना से जुडे हुए थे । गौरतलब है कि पिछले सप्ताह मजार ए शरीफ शहर में भारतीय वाणिज्य दूतावास के समीप के एक इमारत में आतंकवादियों ने प्रवेश कर गोलीबारी की थी। बाद में अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई में सभी हमलावर मारे गये थे। हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी और नौ अन्य घायल हो गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें