रांची, 02 जनवरी, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने कहा कि फोन टेपिंग मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित होने के बाद वह सारे सबूत पेश कर देंगे । श्री मरांडी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा फोन टेपिंग मामले में सबूत पेश किये जाने की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि पहले एसआई का गठन हो जाये उसके बाद वह सारे सबूत पेश कर देंगे ।
श्री मरांडी ने कहा,“ मुख्यमंत्री अगर उनसे ही जांच कराना चाहते है तो उन्हें इसके लिये अधिसूचित करें और मेरे साथ जिन्हें रखना हो उसे वह रख दे मैं 15 दिनों के अंदर सबूत के साथ सारे चीजो को रख दूंगा।” उल्लेखनीय है कि श्री मरांडी ने राज्य में तीन हजार लागों के फोन टेप किये जाने के मामले को लेकर राज्यपाल से मिलकर एसआईटी के गठन की मांग की थी और इसके बाद मुख्यमंत्री ने 24 घंटे के अंदर इस मामले में श्री मरांडी से सबूत पेश करने और नहीं तो जनता से माफी मांगने की बात कहीं थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें