आॅड -ईवन फॉर्मूले को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने सराहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 जनवरी 2016

आॅड -ईवन फॉर्मूले को अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने सराहा

odd-even-appriciated-by-foreign-media
नयी दिल्ली,02जनवरी, दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पहली जनवरी से लागू मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की महत्वाकांक्षी ऑड -ईवन योजना को दुनियाभर की मीडिया ने एक अभिनव प्रयोग बताते हुए सराहा है । कई देशों के अखबारों और समाचार चैनलाें में इसे प्रमुखता दी गई । अमेरिका के समाचार चैनल ‘फॉक्स न्यूज’ ने अपनी हेडलाइन में कहा ‘‘ भारत की राजधानी ने हवा को प्रदूषण से मुक्त रखने के लिए दो सप्ताह के लिए सड़कों पर गाड़ियों का चलना सीमित किया है। वर्ष 1998 में एक अदालती आदेश के तहत शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सीएनजी आधारित बनाने के बाद प्रदूषण से लड़ने के लिए उठाया गया यह दूसरा सबसे अहम कदम है।” 

पाकिस्तान के लोकप्रिय समाचार पत्र ‘ द डॉन ’ ने लिखा है ‘‘ इस योजना को सफल बनाने के लिए सैकड़ों ट्रैफिक पुलिसकर्मी और वॉलंटियर दिल्ली की सड़कों पर उतरे। मुंह पर मास्क पहने और हाथों में तख्तियां थामें कयी बच्चे भी जगह -जगह लोगों से नए नियम का पालन करने का अनुरोध करते दिखाई दिए।’’ इजरायल के समाचार पत्र ‘ दे येरुशलम पोस्ट’ में खबर कुछ यूं लगी ‘‘दिल्ली में पहले ही दिन ऑड -ईवन येाजना के सकारात्मक नतीजे दिखे। शहर में प्रदूषण का स्तर करीब 10प्रतिशत घटा ये बात और है कि इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने के लिए 200 लोगों पर जुर्माना भी जड़ा गया।’’ 

चीनी मीडिया ने इस योजना के साथ ही मुख्मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा कार पूलिंग करने के कदम को भी सराहा। समाचार पत्र ‘चाइनाज डेली ’ ने लिखा ‘दिल्ली के मंत्री कार पूल करके कार्यालय गए।’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में गत वर्ष दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक बताया था। इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय की ओर से यह कहे जाने के बाद कि राजधानी में प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से तय मानक से दस गुना अधिक पर पहुंच गया है दिल्ली सरकार ने सम- विषम योजना लागू करने का फैसला किया। 

योजना के पहले दिन ही जनता की ओर से मिले समर्थन पर मुख्यमंत्री केजरीवाल बेहद खुश हैं। उन्हाेंने कहा है दिल्ली की जनता ने इसे अपने अभियान की तरह लिया है जिसके लिए वह सभी दिल्लवासियों का आभारी हैं। अभियान का आज दूसरा दिन है। इस नयी व्यवस्था को 15 जनवरी तक प्रायोगिक स्तर पर लागू किया गया है। इसके तहत एक दिन ऑड नंबर के और दूसरे दिन ईवन नबंर के वाहनों को चलने की इजाजत दी गई है। महिलाओं ,दुपहिया वाहनों,सीएनजी वाहनों,स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े वाहनों, शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के वाहनों और अति विशिष्ट लोगों के वाहनों को इससे छूट दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: