रांची, 02 जनवरी, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने राज्य की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आज कहा कि वर्ष 2022 तक राज्य का कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं होगा और सरकार सभी वंचितों को चरणबद्ध रूप से आवास देने की योजना पर कार्य कर रही है। श्री दास ने आज जमशेदपुर के सिदगोड़ा स्थित सोन मण्डप में संवाददाताओं से कहा कि जनवरी माह में केन्द्र सरकार की ओर से कुल 9000 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड की सड़क योजना का शिलान्यास केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी की ओर से किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारी उन्मूलन और महिला सशक्तिकरण को लेकर कृत संकल्पित है और ज्यादा से ज्यादा सूचना प्राैद्योगिकी का इस्तेमाल करेगी।
श्री दास ने कहा,“विकसित झारखंड की परिकल्पना अतीत के साथ नहीं बल्कि भविष्य से जुड़कर होनी चाहिये। वर्ष 2016 गांवों की जनता का वर्ष है, विकास का वर्ष है। सरकार बनने के साथ ही हमने पारदर्शी शासन, जवाबदेह प्रशासन, जनता का शासन का संकल्प लिया था। इसी उद्देश्य के साथ सरकार सबका साथ सबका विकास करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। जन प्रतिनिधि से जनता की आकांक्षा रहती है और मैं प्रधान सेवक के रूप में उपस्थित हूँ।”
उन्होंने कहा कि विकास एक सतत चलनेवाली प्रक्रिया है। मीडिया से अनुरोध है कि योजना बनाओ अभियान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने में अपना सहयोग अवश्य दें। सरकार की इच्छा है कि योजनाएं थोपी ना जाये बल्कि योजनाएं समाज के अन्तिम पायदान पर बैठे लोगों के अनुरूप हो। सरकार समावेशी विकास के लिए मुख्य रूप से 4 (चार) क्षेत्रों में कार्य कर रही है- कृषि, उद्योग, सूचना प्रोद्योगिकी एवं पर्यटन।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें