पटना 04 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल ने नेपाल सरकार पर अपने देश के अंदर भारत विरोधी वातावरण फैलाने का आरोप लगाते हुए नये संविधान में संशोधन कर आंदोलनरत मधेसियों को उचित स्थान देने की मांग की है। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा0 रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नेपाल में करीब पांच माह से मधेशी आंदोलन कर रहे है और इस दौरान वहां मधेशियों और पहाड़ियों के बीच घृणा उत्पन्न हो रही है । आंदोलन के कारण दोनों देशों के बीच व्यापार चौपट हो गया है । उन्होंने ने नेपाल सरकार से संविधान में संशोधन कर मधेशियों को उचित स्थान देने के साथ ही दोनों देशों को कटुता भुलाकर समरसता बनाने का भी अनुरोध किया । श्री सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ नेपाल सरकार अपने यहां दुष्प्रचार कर रही है । दोनों देशों के बीच सौहार्द वातावारण को बिगाड़ने का खेल कर रही है । उन्होंने चीन पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि चीन अपना प्रभाव क्षेत्र नेपाल में फैलाने को तत्पर है । नेपाल भी चीन से रिश्ता बढ़ाने का प्रयास कर रहा है ।
राजद नेता ने कहा कि मधेसी आंदोलन के बाद से भारत -नेपाल सीमा पर तस्करी में बेतहाशा वृद्धि हो रही है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मधेसी आंदोलन को कमजोर करने के लिये नेपाल सरकार तस्करी को बढ़ावा दे रही है । उन्होंने कहा कि नेपाल सरकार को मधेसी आंदोलन को समाप्त करने के लिये सार्थक पहल करना चाहिए । उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आंदोलन का और अधिक लंबा खीचना दोनों देश के लिये खतरनाक साबित हो सकता है । श्री सिंह ने कहा कि भारत -नेपाल का रिश्ता बेटी-रोटी का रिश्ता है । उन्होंने कहा कि भारत के 24 लाख बेटे-बेटियों की शादी नेपाल में हुयी है । नेपाल के नये संविधान के तहत इन लोगों को नेपाल में दोयम दर्जे का नागरिकता दिया गया है जिसे समाप्त करने के लिये मधेशी नेपाल में आंदोलन कर रहे है । आबादी के अनुपात में मधेशियों को संविधान में स्थान नहीं दिया गया है ।
एक सवाल के जवाब में राजद नेता ने कहा कि चीन अपना प्रभाव नेपाल में बढ़ाना चाह रहा है । उन्होंने कहा कि चीन यदि नेपाल को मुफ्त पेट्रोल समेत पेट्रोलियम पदार्थ मुहैया कराता है तो भी वह भारत के मुकाबले कई गुना महंगा होगा । क्योंकि चीन से नेपाल लाने का पेट्रोलिम पदार्थ का यातायात खर्च काफी महंगा होगा । संवाददाता सम्मेलन में राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा. रामचन्द्र पूर्वे , प्रधान महासचिव मुन्द्रिका यादव समेत अन्य नेता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें