पटना 19 जनवरी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिक्षण संस्थानों में राजनीति से बाज आने की नसीहत देते हुए आज कहा कि हैदराबाद विश्वविद्यालय में भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के घोर जातिवादी एजेंडे ने ही दलित छात्र की जान ली है।
श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर लिखा , “ भाजपा से करबद्ध प्रार्थना है कि कृप्या छात्रों के साथ खतरनाक सियासी खेल मत खेलो। उत्पीड़ित वर्गों के लोग जग गये तो ढूँढे नहीं मिलोगे। उन्होंने कहा , आरएसएस और भाजपा के घोर जातिवादी एजेंडे ने ही दलित छात्र की जान ली है। शिक्षा संस्थानों में भाजपा वंचित वर्गों के खिलाफ खतरनाक साजिश रच रही है। ” वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर हैदराबाद में दलित छात्र रोहित वेमूला की मौत पर अफसोस जताया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें