लंदन 19 जनवरी, चीन में माँग बढ़ने के आँकड़े से आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में चार महीने की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गयी और यह पाँच प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.55 डॉलर (5.4 प्रतिशत) बढ़कर 30.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। यह प्रतिशत के लिहाज से चार महीने की सबसे बड़ी तेजी है।
अमेरिकी क्रूड वायदा भी 66 सेंट ऊपर 30.08 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। कारोबारियों ने बताया कि चीन में माँग मजबूत होने के आँकड़े आने के बाद कच्चे तेल में तेजी लौटी है। वहाँ आज जारी सरकारी आँकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि 2015 में कच्चे तेल का उपभोग वर्ष 2014 की तुलना में 2.5 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ तीन लाख बैरल प्रतिदिन के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है। हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के इस बयान से कि इस साल भी बाजार में अतिआपूर्ति की स्थिति बनी रहेगी, इसमें तेजी कुछ सीमित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें