कच्चे तेल में चार महीने की सबसे बड़ी तेजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 जनवरी 2016

कच्चे तेल में चार महीने की सबसे बड़ी तेजी

crude-degisters-biggest-rise-in-four-months
लंदन 19 जनवरी, चीन में माँग बढ़ने के आँकड़े से आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में चार महीने की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गयी और यह पाँच प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। लंदन में ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.55 डॉलर (5.4 प्रतिशत) बढ़कर 30.10 डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया। यह प्रतिशत के लिहाज से चार महीने की सबसे बड़ी तेजी है। 

अमेरिकी क्रूड वायदा भी 66 सेंट ऊपर 30.08 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। कारोबारियों ने बताया कि चीन में माँग मजबूत होने के आँकड़े आने के बाद कच्चे तेल में तेजी लौटी है। वहाँ आज जारी सरकारी आँकड़ों के विश्लेषण से पता चला है कि 2015 में कच्चे तेल का उपभोग वर्ष 2014 की तुलना में 2.5 प्रतिशत बढ़कर एक करोड़ तीन लाख बैरल प्रतिदिन के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है। हालाँकि, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के इस बयान से कि इस साल भी बाजार में अतिआपूर्ति की स्थिति बनी रहेगी, इसमें तेजी कुछ सीमित रही।

कोई टिप्पणी नहीं: