पटना, 12 जनवरी, बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर आज माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया । अध्यात्मिक गुरू स्वर्गीय स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर स्थानीय श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल परिसर में आयोजित राजकीय जयंती समारोह में राज्यपाल रामनाथ कोविन्द एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर सर्वश्री नन्द किशोर कुशवाहा, छोटू सिंह, कुलवंत सिंह सलूजा, मुकेश कुमार सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ . नागेन्द्र प्रसाद यादव, शिवशंकर निषाद, ओम प्रकाश सेतु समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किया । सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा देश भक्ति गीतों का गायन कर स्वामी जी को नमन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें