पटना,12 जनवरी, बिहार कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी सरकार को व्यावसायिक सरकार करार देते हुए आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल के घटे दामों की वजह से भारत में एक लीटर पेट्रोलियम पदार्थ के दाम एक लीटर मिनरल वाटर से भी कम हो गये हैं लेकिन यह सरकार इसका लाभ जनता को देने को तैयार नहीं है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हरखू झा ने यहां कहा कि केन्द्र सरकार कल्याणकारी सरकार की तरह नहीं बल्कि व्यववायी की तरह काम कर रही है ।पेट्रोलियम पदार्थों के घटे दामों का लाभ आम जनता को न देना इसका एक उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कच्चा तेल के दाम 30.02 डालर प्रति बैरल तक आ गये हैं लेकिन भारत की जनता को इन मूल्यों के अनुपात में पेट्रोलियम पदार्थ नहीं मिल रहे हैं । केन्द्र सरकार बार-बार उत्पाद शुल्क बढ़ाकर पेट्रोलियम पदार्थों के कम हो रहे दाम का लाभ जनता को नहीं दे रही है।
डॉ झा ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार अंतरराष्ट्रीय कीमत के अनुरुप ही भारत में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें
निर्धारित करती तो सड़क परिवहन, हवाई यात्रा और रेल यात्रा काफी सस्ती हो जाती जिससे जनता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष बहुत फायदा होता । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण परिवहन,हवाई और रेल क्षेत्र घाटे में चल रहे हैं ।उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार कॉरपोरेट घरानों के लाभ पहुंचाने के लिए हर जतन कर रही है लेकिन आम जनता के हितों की कोई परवाह नहीं कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें