पटना,12 जनवरी, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा(हम)के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज कहा कि बिहार में किसानों की समस्याओं का समाधान और अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो उनकी पार्टी आंदोलन और तेज करेगी। श्री मांझी ने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन के तहत यहां आयोजित धरने के बाद कहा कि यदि प्रदेश के लोगों की समस्याओं खासकर किसानों की दिक्कतों को दूर नहीं किया गया और राज्य में अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया गया तो उनकी पार्टी चुप नहीं बैठेगी । उन्होंने महागठबंधन सरकार से मांग की कि किसानों से खरीदे गये धान की कीमत और बोनस का भुगतान तत्काल किया जाये । उन्होंने किसानों से धान खरीदने के लिए और केन्द्र स्थापित किये जाने की सरकार से मांग की।
हम अध्यक्ष ने कहा कि पूरे राज्य में किसानों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे वे मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हैं । उन्होंने कहा कि पशुपालक, मत्स्य पालक, फूल उगाने वाले, सब्जी-फल उगाने वाले, जंगल की रक्षा करने वाले और जड़ी-बूटी उगाने वाले भी किसान हैं और उनकी हालत भी चिंताजनक है। हम ने किसानों की समस्याओं और अपराध नियंत्रण को लेकर आज राज्य भर में धरने आयोजित किये। धरने के बाद पार्टी नेताओं ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें