दुबई, 03 जनवरी, ईरानी प्रदर्शनकारियों की उग्र भीड़ ने तेहरान में स्थित सऊदी अरब के दूतावास पर हंगामा और आगजनी की जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर-बितर किया। ईरान के प्रदर्शनकारी प्रमुख शिया मौलवी निम्र अल निम्र को कल फांसी दिये जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। ईरान की आईएसएनए समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि प्रदर्शनकारियों ने दूतावास में तोड़फोड़ की जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोेग कर उन्हें वहां से खदेड़ किया। इस दौरान वहां आगजनी भी हुई और दूतावास के फर्नीचरों को आग के हवाले कर दिया गया। ईरान के विदेश मंत्रालय ने आज तड़के एक बयान जारी कर नाराज प्रदर्शनकारियों से शांत रहने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि सऊदी अरब ने कल शिया मौलवी समेत 47 लोगों को आतंकवाद के आरोप में फांसी दे दी थी। जिन लोगों को फांसी दी गयी है उनमें से अधिकांश पर वर्ष 2003 से 2006 के बीच अलकायदा के आतंकवादी हमलों में भाग लेने का आरोप है। वहीं शिया मुसलमानों के देश और क्षेत्र में सऊदी अरब के मुख्य विरोधी ईरान ने निम्र को फांसी देने के विरुद्ध चेतावनी दी और कहा था कि सऊदी अरब को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
2003 से 2006 के आतंकवादी हमलों में सऊदी अरब के सैकड़ों लोग मारे गये थे। सऊदी अरब ने शिया मुसलमानों के 2011- 2013 के विद्रोह के संबंध में सैकड़ों शिया मुसलमानों को जेलों में बंद कर रखा है। इस विद्रोह के दौरान गोलीबारी और पेट्रोल बम हमलों में कई पुलिसकर्मी मारे गये थे । सऊदी अरब में यह वर्ष 2016 की पहली फांसी है। सऊदी अरब आमतौर पर अपराधियों को सार्वजनिक रूप से उनका सिर कलम कर मौत की सजा देता रहा है और पिछले वर्ष 157 लोगों को फांसी दे दी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें