संयुक्त राष्ट्र, 03 जनवरी, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने सऊदी अरब में शिया धर्मगुरु सहित 47 लोगों को फांसी दिए जाने की घटना पर निराशा जताई है। श्री मून के प्रवक्ता ने कहा “शिया धर्मगुरु और अन्य लोगों को कार्रवाई के बाद फांसी देना वहां पर सजा की प्रकृति और प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। श्री मून ने सऊदी के नेताओं के सामने कई मौकों पर फांसी की सजा के प्रावधान पर रोक लगाने की मांग की है।” उन्होंने कहा कि श्री मून ने इस सजा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों से संयम और शांति की अपील की है। उन्होंने स्थानीय एवं क्षेत्रीय नेताओं से सांप्रदायिक टकराव रोकने के मकसद से काम करने की अपील की है।
गौरतलब है कि सऊदी अरब ने कल शिया मौलवी निम्र अल निम्र समेत 47 लोगों को आतंकवाद के आरोप में फांसी दे दी थी। जिन लोगों को फांसी दी गयी है उनमें से अधिकांश पर वर्ष 2003 से 2006 के बीच अलकायदा के आतंकवादी हमलों में भाग लेने का आरोप है। वहीं शिया मुसलमानों के देश और क्षेत्र में सऊदी अरब के मुख्य विरोधी ईरान ने निम्र को फांसी देने के विरुद्ध चेतावनी दी और कहा था कि सऊदी अरब को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें