जदयू की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन ,कई नये चेहरे शामिल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जनवरी 2016

जदयू की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन ,कई नये चेहरे शामिल

jdu-new-committee-formed
पटना 31 जनवरी, बिहार में सत्तारुढ जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) ने नयी प्रदेश कार्यकारिणी का आज पुनर्गठन करते हुए कई नये चेहरे को शामिल किया है। विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन को मिली बड़ी जीत के बाद दूसरी बार जद यू के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में नयी राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के नामों की घोषणा की । कार्यकारिणी में एक कोषाध्यक्ष, 11 उपाध्यक्ष, 14 महासचिव , 16 सचिवऔर सात प्रवक्ता बनाये गये है। इसके अलावा मुख्यमंत्री समेत 61 लोगों को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। श्री सिंह ने बताया कि विधान पार्षद प्रो.रणवीर नंदन कोषाध्यक्ष जबकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री पी के शाही, पूर्व विधायक सतीश कुमार , दामोदर रावत ,चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ,मनोज कुशवाहा, गणेश भारती, डा. निहोरा प्रसाद यावद, अनिल हेगड़े, तनवीरूज्जमां ताज और राजनारायण पांडेय उपाध्यक्ष बनाये गये हैं । 

प्रदेश अघ्यक्ष ने बताया कि गिरिधारी यादव , लेसी सिंह, रंजू गीता, मंजीत सिंह, अभिराम शर्मा, नौशाद आलम, विनोद कुमार चौधरी, अरुण कुमार सिंह , रामबालक सिंह, अजय पासवान, श्यामबिहारी राम, रविंद्र सिंह, ड़ॉ नवीन कुमार आर्य और अनिल कुमार को महासचिव तथा संजय सिंह, नीरज कुमार , राजीव रंजन प्रसाद,अजय आलोक, नवल शर्मा, भारती मेहता और निखिल मंडल को प्रवक्ता बनाया गया है। श्री सिंह ने कहा कि इस बार के कार्यकारिणी समिति में खास बात यह है कि इसका आकार छोटा रखा गया है। कुल 200 सदस्यों वाली इस समिति मे 21 के बदले छह प्रकोष्ठ ही बनाए गए हैं तथा नए चेहरों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को कैबिनेट में जगह नहीं मिली उन्हें कार्यकारिणी में विशेष पद दिया गया है। इसके अलावा इस बार समिति मे एक महिला प्रवक्ता को भी जगह दी गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार, मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , श्रवण कुमार, जयकुमार सिंह , कृष्णनन्दन वर्मा, महेश्वर हजारी, शैलेश कुमार, संतोष निराला, खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद , मदन सहनी, कपिलदेव कामत, श्रीमती कुमारी मन्जु वर्मा, सांसद रामचन्द्र प्रसाद सिंह, मो. गुलाम रसूल बलियावी , रामनाथ ठाकुर, अली अनवर अंसारी, कौशलेन्द्र कुमार,अनिल सहनी, श्रीमती कहकशां परवीन, पूर्व सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो, पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधायक नरेन्द्र नारायण यादव समेत 61 नेताओं को राज्य कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: