नयी दिल्ली, 18 जनवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद 25 जनवरी को गुड़गांव में सौर ऊर्जा वाले देशों के समूह इंटरनेशनल सोलर एलायंस (आईएसए) के अंतरिम सचिवालय की आधारशिला रखेंगे। श्री मोदी और श्री फांसुआ ने पिछले साल पेरिस में हुये जलवायु सम्मेलन के दौरान 30 नवंबर को आईएसए को लांच किया था। यह कर्क रेखा और मकर रेखा के बीच स्थित 100 देशों का समूह है जहां साल में करीब 300 दिन धूप खिली रहती है। आईएसए का सचिवालय गुड़गांव-फरीदाबाद सड़क पर ग्वाल पहाड़ी पर स्थित राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान (एनआईएसई) के परिसर में होगा।
श्री मोदी ने करीब एक साल पहले आईएसए की कल्पना की थी और उसके बाद इसे मूर्त रूप देने के लिये भारतीय अधिकारियों ने 100 से अधिक देशों के साथ बातचीत की थी। श्री ओलांद 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड़ में मुख्य अतिथि हैं। इस समारोह में इस बार फ्रांस की एक सैन्य टुकड़ी भी हिस्सा ले रही है। यह पहला मौका है जब किसी विदेशी सेना के जवान राजपथ पर भारतीय सैनिकों के साथ कदमताल करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें