मार्च तक आएगी नयी राष्ट्रीय महिला नीति - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 3 जनवरी 2016

मार्च तक आएगी नयी राष्ट्रीय महिला नीति

new-indian-women-policy-in-march
नयी दिल्ली 03 जनवरी, सरकार नयी राष्ट्रीय महिला नीति तैयार करने के अंतिम चरण में है और इसे मार्च तक जारी कर दिया जाएगा। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने वर्ष 2016 के लिए एजेंडा का उल्लेख करते हुए बताया कि नयी राष्ट्रीय महिला नीति में महिलाओं के सशक्तीकरण के अलावा उनके बारे में सामाजिक सोच बदलने पर जाेर दिया जाएगा। यह नीति महिलाओं के कल्याण और सशक्तीकरण के उपायों का समग्र रुप हाेगी और उनको रोजगार के अवसर सृजन करना इसका केंद्र होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय महिला नीति तैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में हैं। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था जिसने अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी है। समिति ने रिपोर्ट तैयार करने से पहले विभिन्न स्तरों पर व्यापक रुप से विचार विमर्श किया है। राष्ट्रीय महिला नीति को मार्च के अंत तक अधिसूचित करने की संभावना है। इसके अलावा राष्ट्रीय पोषण मिशन भी तैयार कर लिया गया है अौर इसे भी जल्दी ही जारी कर दिया जाएगा। इस मिशन से महिलाओं और बालकों के अलावा किशाेर तथा किशोरियों के विकास पर खासा ध्यान दिया जाएगा। इसमें कुपोषण से निपटने की नीति बनाई गयी है और निगरानी, प्रशिक्षण तथा क्षमता निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

सूत्रों के अनुसार मोबाइल फोन में पैनिक बटन लगाने की भी तैयारी चल रही है। माेबाइल फोन सामान्य उपकरण है जो लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास उपलब्ध है। मोबाइल फोन सेट में ऐसा बटन लगाने की व्यवस्था की जा रही है जिसका इस्तेमाल महिलाएं कोई भी खतरा या संकट महसूस होने पर कर सकेंगी। पैनिक बटन के जरिए किसी नजदीकी व्यक्ति को सूचना दी जा सकेगी अौर तुरंत कार्रवाई हो सकेगी। मोबाइल फोन सेट में पैनिक बटन लगाने के लिए मोबाइल फोन बनाने वाली और सेवा प्रदाता कंपनियों से सहमति प्राप्त कर ली गयी है। पैनिक बटन वाले मोबाइल फोन सेट मार्च में बाजार में जारी कर दिए जाएगें। खोए हुए बच्चों को उनके माता पिता से मिलाने के लिए ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ का विस्तार वर्ष 2016 के मध्य तक 500 शहरों तक कर दिया जाएगा। फिलहाल यह सेवा 386 शहरों में उपलब्ध है। 

कोई टिप्पणी नहीं: