प्रतिबंध हटने से पहले ईरान ने अमेरिकी नौसेना को किया था रिहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 19 जनवरी 2016

प्रतिबंध हटने से पहले ईरान ने अमेरिकी नौसेना को किया था रिहा

us-stuck-to-its-guns-on-iran-prisoner-release-freed-detainee-s-brother
वाशिंगटन,19 जनवरी, ईरानी सेना की ओर से पिछले सप्ताह अमेरिका के दस नौसैनिकों की गिरफ्तारी की गयी लेकिन एक दिन बाद सभी को रिहा कर दिया गया। अमेरिकी सेना की ओर से कल जारी बयान में कहा कि समुद्र में गश्त कर रहे दस नौसैनिकों को सीमा उल्लंघन के मामले में 12 जनवरी को ईरान के इस्लामिक रिवल्यूशनरी गार्ड ने गिरफ्तार किया था लेकिन दूसरे दिन करीब 15 घंटे बाद सभी को रिहा कर दिया गया। इस दौरान ईरानी गार्ड तथा अमेरिकी नाविकों के बीच तीखी बहस भी हुई। 

उन्होंने कहा कि नौसैनिकों को सुरक्षित रिहा किया गया। हालांकि उन्होंने ईरानी सेना के साथ हुई बहस के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। विश्व के छह शक्तिशाली देशों की ओर से ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंधों को हटाने से कुछ दिन पहले नौसेना की रिहाई की गयी जिसे राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी कूटनीति की शक्ति करार दिया था। विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक समचार चैनल से कहा कि नौसेना की गिरफ्तारी के बारे में पता चला तब उन्हें काफी निराशा तथा गुस्सा आया और इस मामले को तत्काल ईरान के समक्ष उठाया था। हालांकि इस मामले में ईरान के साथ हुई बातचीत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: