सांसद आदर्श ग्राम मे 1.62 करोड के कार्यो का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण
- मनरेगा मद के 11.62 लाख से बनेंगे आदर्श ग्राम मे 83 आवास
सीहोर, 19 जनवरी,2016, गत सोमवार को जनपद पंचायत बुदनी की सांसद आदर्श ग्राम के लिए चयनित ग्राम पंचायत जहांनपुर मे राज्य सभा सांसद श्री अनिल माधव दवे ने 35 लाख के कार्यो का शिलान्यास, 28 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं इंदिरा आवास के 83 हितग्राहियो को 73.87 लाख का स्वीकृत पत्र वितरित किया। इस दौरान ग्रामवासियो, हितग्राहियो की उपस्थिति मे आयोजित कार्यक्रम मे कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डाॅ. आर.आर. भोसले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुदनी श्री नवल मीणा, अध्यक्ष मार्कफेट श्री रमाकांत भार्गव, जनपद सदस्य श्रीमति डाली मालवीय, सरपंच श्री हरि सिंह मीना के साथ समस्त जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मनरेगा जाबकार्डधारी बनाऐंगे आवास हीनो के घर
श्री दवे ने आयोजित कार्यक्रम मे संबोधित करते हुये कहां कि ग्राम पंचायत जहानपुर के समस्त 83 आवास हीनो को इंदिरा आवास का लाभ एक सथ देकर ग्राम पंचायत को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही महात्मागांधी नरेगा से आवास निर्माण के लिए 11.62 लाख का व्यय मजदूरी पर किया जावेगा। उन्होने 02 माह के अन्दर मापदण्डानुसार आवास बनाऐं। आवास की राशि का अन्यत्र उपयोग न करे। उन्होने कहां कि आदर्श ग्राम पंचायत जहानपुर मे होने वाले कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कराने के लिए ग्राम स्तरीय सत्यापन समति बनाई जावेगी जो कि ग्राम पंचायत के ग्रामो मे सत्यापन का कार्य करेगी, वही ग्राम स्तरीय शिक्षा समिति शिक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगी। श्री दवे ने शालाअेा के उन्नयन के साथ युवाओ एवं ग्रामवासियो के लिए पुस्तकालय का निर्माण किया जावेगा। दिनांक 28.01.2016 को ग्राम पंचायत क्षेत्र की शालाओ मे श्री दवे विद्यार्थियो के साथ परस्पर संवाद करेंगे। ग्राम पंचायत मुख्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने बताया कि ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित किये जा रहे मार्केटिंग सह प्रशिक्षण केन्द्र मे ग्राम पंचायत के युवाओ को रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जावेगी। ग्राम पंचायत जहानपुर राज्य मे पहला ग्राम है जहां ग्रामवासियो के लिए 12.00 लाख की लागत से शुद्धपेय जल का सयंत्र स्थापित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत मे पोलियो बीमारी की जागरूकता के लिए कलेक्टर डाॅ. खाडे ने रामनगर मे आयोजित कार्यक्रम मे कु. रागनी राजपूत को पोलियो का ड्राप पिलाया। डाॅ. भोसले ने बताया कि खुले मे शौच मुक्त ग्राम पंचायत जहानपुर के चारो ग्रामो को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राशि रू0 10.00 लाख की राशि स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमे जहानपुर को 2.54 लाख, हिनानी को 5.4 लाख चाचमउ को 1.21 लाख एवं रामनगर को 2.36 लाख स्वीकृत किये गये है। ग्राम पंचायत जहानपुर से ही प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
इन कार्यो का हुआ लोकार्पण, शिलान्यास
आदर्श ग्राम पंचायत जहानपुर मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद श्री दवे ने 09-09 लाख की लागत से रामनगर एवं चाचमउ मे सामुदायिक भवन निर्माण, बांद्राभान मे 05 लाख की लागत के शुलभ शौचालय तथा 06-06 लाख की लागत से ग्राम रामनगर एवं जहानपुर मे जलशुद्धी सयंत्र का शिलान्यास किया वहीं जहानपुर पंचायत के चारो ग्रामो मे 25.58 लाख की लागत से लगी 85 सोलर लाईट, बांद्राभान के 13 लाख की लागत से बने मंगल भवन ओर 15 लाख की लागत से सामुदायिक भवन जहानपुर का लोकार्पण किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें