नयी दिल्ली, 19 जनवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली महिला भावना अरोड़ा को आज चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह घटना उस समय हुई जब श्री केजरीवाल दिल्ली सरकार की सम-विषम योजना को सफल बनाने में राजधानी के लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
भावना को कल रोहिणी स्थित अदालत में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था जिसके बाद उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था । दिल्ली पुलिस ने भावना पर भारतीय दंड संहिता की धारा 186 , 353, 355 और 504 के तहत मामले दर्ज किये हैं। ये मामले सार्वजनिक कामकाज में बाधा पहुंचाने से जुड़े हैं और जमानती हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें