सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 जनवरी 2016

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (31 जनवरी)

वनरक्षक की लिखित परीक्षा में 48 युवक-युवतियों को मिली आशातीत सफलता

sidhi news
सीधी 30 जनवरी 2016     ए.सी.ए.योजना के तहत भुईमाड़,टमसार एवं मझौली में आयोजित 40 दिवसीय कौशल विकास एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को व्यापम व्दारा आयोजित वनरक्षक की लिखित परीक्षा में 48 युवक-युवतियों ने एकसाथ आशातीत सफलता अर्जित की है। कलेक्टर विशेष गढपाले के मार्गनिर्देशन में विकासखण्ड कुसमी के आदिवासी बाहुल्य एवं पिछड़े क्षेत्र भुईमाड़, टमसार एवं कुसमी में 40-40 दिवसीय रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण इन्दौर की प्रसिद्ध कोचिग सेटंर कौटिल्य अकादमी के प्रसिद्ध प्रशिक्षकों से गहन आवासीय प्रशिक्षण दिलाया गया था तथा साक्षात्कार की तैयारी के लिये इन्हे शारीरिक प्रशिक्षण-दौड़,ऊंची कूद, एवं तर्कशक्ति एवं बोलने की कला विकसित करने हेतु तात्कालिक भाषण कला एवं अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। लिखित परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले युवकों में 38 युवक भुईमाड़ एवं टमसार के है जबकि 10 युवकों ने मझौली से रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इन युवकों की सफलता पर कलेक्टर श्री गढपाले ने बधाई दी है। वनरक्षक की लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवकों मंें टमसार एवं भुईमाड़ के ब्रिजेन्द्र कुमार पनिका, रामपाल पनिका, सूरज लाल पनिका, प्रेमवती पनिका, राजकुमार वैश्य, शिवशंकर टांडिया, राधेश्याम पनिका, राजू प्रसाद पनिका, प्रभा पनिका, अजय कुमार गुप्ता, संगीता यादव, सिद्धार्थ व्दुवेदी, तानसेन पनिका, राजकुमारी पनिका, रामप्रसाद पनिका, कमलेश पडवार पनिका, सुधा देवी पनिका, दिनेश पनिका, धजमान सिंह, सतीश पनिका, अभिमान सिंह, पुष्पराज पनिका, सोनू पनिका, हरिशचन्द्र पनिका, राधा पनिका, शिवशंकर पनिका,राजेन्द्र पनिका, विनोद पनिका,रीतेश कुमार पनिका, सत्यनारायण पनिका, जयपाल साकेत, ईशरी दास साकेत, कमलनाथ साकेत, भईयालााल साकेत, वीरेन्द्र सिंह, पवन कुमार पनिका, सीता पनिका एवं देववती सिंह है। जबकि मझौली में आयोजित स्वरोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवको में विद्यासागर सिंह, रधुकुमार सिंह, भूपेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, प्रमोद प्रजापति, रामसजीवन साकेत, रामजी साकेत, अनिल कुमार सिह, शिवलाल कोरी और रोशनी पनिका ने लिखित परीक्षा पास की है।उल्लेखनीय है कि भुईमाड़ मंें 285 युवकों को 21 मार्च से 30 अप्रैल तक स्वरोजगार का सघन प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण में पूर्व पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिका जिदंल जैन,वनमण्डलाधिकारी वाई.पी.सिंह, कुसमी के एस.डी.एम. एम.पी.बरार, गोपदबनास के एस.डी.एम. शैलेन्द्र सिंह, आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डे, ए.सी.ए. योजना के परियोजना अधिकारी चिराग सोलंकी, प्रदीप मालवीय, अंगिरा प्रसाद व्दिवेदी,टी.सी.पी.सी.के प्रबंधक प्रदीप सिंह ने युवको को कौशलउन्नयन का रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने के लिये प्रभावी कार्ययोजना तैयार की और इसे क्रियान्वित कराया। भुईमाड़ में 21 मार्च से प्रारभ की गयी कौशल उन्नयन प्रशिक्षण में वनमण्डलाधिकारी वाई.पी.सिह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवकों को वनरक्षक की परीक्षा पास करने के लिये आवश्यक टिप्स दिये। उल्लेखनीय है कि कौशल उन्नय एवं रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण टमसार में 5 मई से प्रारंभ किया गया इस प्रशिक्षण में 650 युवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मझोैली में 22 जून से 40 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया । इस प्रशिक्षण में 211 युवको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण पूरी तरह आवासीय रखा गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को प्रशिक्षण सामग्री पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध करायी गयी। उन्हे वनरक्षक की परीक्षा के साथ ही पुलिस एवं आर्मी की परीक्षा में शामिल होने के लिये तेैयारी करायी गयी।   

कोई टिप्पणी नहीं: