बगदाद,19 जनवरी, इराक के सुन्नी सांसदों और मंत्रियों ने देश में लगातार इस समुदाय पर हो रहे हमलों के विरोध में आज संसद के सत्र और सरकारी कामकाज का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। अल सुमारिया टीवी चैनल की एक रिपोर्ट में सांसद बद्र अल फहल के हवाले से बताया गया है कि संसद अध्यक्ष सलीम अल जबोरी की अध्यक्षता में सुन्नी सांसदों की एक बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया है। श्री जबोरी भी सुन्नी समुदाय से तालुक्क रखते हैं।
श्री फहल ने चैनल में साक्षात्कार के दौरान कहा कि सुन्नी संगठन का प्रतिनिधि करने वाले ‘पार्लियामेंटरी एंड मिनिस्टीरियल ब्लॉक’ ने मुकदादिया में हुए हमले के विरोध में संसद के सत्र और सरकारी कामकाज का बहिष्कार करने का निर्णय किया है। गौरतलब है कि 11 जनवरी को मुकदादिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने शिया समुदाय के लोगों को निशाना बनाते हुए बम हमला किया था जिसके बाद शिया समुदाय ने बदले की कार्रवाई करते हुए सुन्नी समुदाय के लोगों पर हमला किया था। इन हमलों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें