नयी दिल्ली ,25 फरवरी, दिल्ली को जाम और प्रदूषण से निजात दिलाने के उद्देश्य से राजधानी में बंद पड़ी रिंग रेल नेटवर्क सेवा को पुनर्जिवित करने के लिए रेल बजट में 208 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जो चालू वित्त वर्ष में 190 करोड रुपए के प्रावधान से 10 फीसदी अधिक है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा आज लोकसभा में पेश रेल बजट में दिल्ली के लिए यह आवंटन एक तोहफे के रुप में आया है। श्री प्रभु ने बताया कि आवंटित राशि की मदद से रिंग रेल नेटवर्क दिल्ली सरकार और निजी क्षेत्र की भागीदारी से दोबार शुरु की जाएगी। इसकेेे अलावा दिल्ली रेवाड़ी रोड़ पर लेवल क्रासिंग सख्या 15 सी को बंद कर वहां एक अडर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। श्री प्रभु के अनुसार 36 किलोमीटर लंबे इस रेल नेवटर्क के मार्ग पर 21 स्टेशन हैं।
इनमें लाजपत नगर ,सेवा नगर,सरोजनी नगर,सफदरजंग,चाणक्यपुरी,सरदार पटेल मार्ग,बरार स्क्वायर, इंद्रपुरी, नारायणा विहार, कीर्ती नगर,पटले नगर, हजरत निजामुद्दीन, प्रगित मैदान, तिलक ब्रिज,शिवाजी ब्रिज,नयी दिल्ली, सदर बाजार, किशन गंज, विवेकानंद पुरी और दया बस्ती स्टेशन शामिल है। रेल मंत्री ने कहा है कि इस सेवा को दोबार चालू करने में कम से कम चार महीने का समय लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह सेवा शुरु हो गई तो राजधानी वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। सफर आसान होगा,जाम की समस्या कम होगी और साथ ही प्रदूषण का स्तर भी घटेगा

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें