दिल्ली के लिए 208 करोड़ रूपए का तोहफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016

दिल्ली के लिए 208 करोड़ रूपए का तोहफा

208-crores-gift-to-delhi
नयी दिल्ली ,25 फरवरी, दिल्ली को जाम और प्रदूषण से निजात दिलाने के उद्देश्य से राजधानी में बंद पड़ी रिंग रेल नेटवर्क सेवा को पुनर्जिवित करने के लिए रेल बजट में 208 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है जो चालू वित्त वर्ष में 190 करोड रुपए के प्रावधान से 10 फीसदी अधिक है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा आज लोकसभा में पेश रेल बजट में दिल्ली के लिए यह आवंटन एक तोहफे के रुप में आया है। श्री प्रभु ने बताया कि आवंटित राशि की मदद से रिंग रेल नेटवर्क दिल्ली सरकार और निजी क्षेत्र की भागीदारी से दोबार शुरु की जाएगी। इसकेेे अलावा दिल्ली रेवाड़ी रोड़ पर लेवल क्रासिंग सख्या 15 सी को बंद कर वहां एक अडर ब्रिज का निर्माण भी किया जाएगा। श्री प्रभु के अनुसार 36 किलोमीटर लंबे इस रेल नेवटर्क के मार्ग पर 21 स्टेशन हैं। 

इनमें लाजपत नगर ,सेवा नगर,सरोजनी नगर,सफदरजंग,चाणक्यपुरी,सरदार पटेल मार्ग,बरार स्क्वायर, इंद्रपुरी, नारायणा विहार, कीर्ती नगर,पटले नगर, हजरत निजामुद्दीन, प्रगित मैदान, तिलक ब्रिज,शिवाजी ब्रिज,नयी दिल्ली, सदर बाजार, किशन गंज, विवेकानंद पुरी और दया बस्ती स्टेशन शामिल है। रेल मंत्री ने कहा है कि इस सेवा को दोबार चालू करने में कम से कम चार महीने का समय लगेगा। ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह सेवा शुरु हो गई तो राजधानी वासियों को बड़ी राहत मिलेगी। सफर आसान होगा,जाम की समस्या कम होगी और साथ ही प्रदूषण का स्तर भी घटेगा

कोई टिप्पणी नहीं: