नयी दिल्ली, 25 फरवरी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय की घटना को लेकर देश भर में देश भक्ति और देशद्रोह पर उठे विवाद को देखते हुए संसद में “ राष्ट्रवाद” पर बहस कराने की सरकार से मांग की है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी , कांग्रेस पार्टी को देशभक्ति का पाठ पढ़ाना छोड़ दें । श्री आजाद ने जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय और हैदराबाद विश्वविद्यालय के विशेष संदर्भ में केन्द्रीय उच्चतर शिक्षा संस्थानों में उत्पन्न स्थिति पर अल्पकालिक चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग की ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब से सत्ता में आयी है उसने विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों का राजनीतिकरण किया है और वहां का माहौल भी खराब किया है तथा राष्ट्रवाद बनाम देशद्रोह का विवाद भी खड़ा किया है । अब तो भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के हौसले भी बढ़ गये हैं । उन्होंने कहा कि देश में जितने शैक्षणिक संस्थान बने हैं , वे कांग्रेस ने बनाए हैं और पंडित जवाहरलाल नेहरु की उनमें भूमिका रही हैं लेकिन इस सरकार ने शैक्षणिक संस्थान तो नहीं बनाए, बल्कि उन्हें बर्बाद भी किया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें