दुर्गा मां के बारे में आपत्तिजनक बयानों के जिक्र पर रास में हंगामा , कार्यवाही स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 25 फ़रवरी 2016

दुर्गा मां के बारे में आपत्तिजनक बयानों के जिक्र पर रास में हंगामा , कार्यवाही स्थगित

reference-of-offensive-statement-of-jnu-student-on-goddess-durga-leads-to-r-s-adjourment
नयी दिल्ली 25 फरवरी, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देशद्रोह के आरोपों से उत्पन्न स्थिति पर आज राज्यसभा में हुई चर्चा के जवाब के दौरान जब मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दुर्गा मां के बारे में इस विश्वविद्यालय के छात्रों के आपत्तिजनक बयान पढकर सुनाये तो एक नाटकीय घटनाक्रम में कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने इस पर जबरदस्त हंगामा खडा कर दिया जिसके कारण सदन की कार्यवाही अचानक कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी। लगभग साढे चार घंटे की बहस के बाद जब श्रीमती ईरानी ने चर्चा का जवाब देना शुरू किया तो विपक्षी सदस्यों के साथ उनकी कई बार तीखी नोक झोक हुई लेकिन जैसे ही उन्होंने जेएनयू में महिषासुर वध के विरोध में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि किस तरह दलित और पिछडे वर्ग के छात्र मां दुर्गा का अश्लील चित्रण करते हैं। उन्होंने इसके बारे में जब एक पर्चे से विस्तार से पढना शुरू किया तो कांग्रेस के आनंद शर्मा भडक गये और उन्होंने इसका कडा विरोध किया। इसके बाद कांग्रेस के कई सदस्य आसन के निकट आ गये और जमकर नारेबाजी शुरू कर दी ।

श्री शर्मा ने श्रीमती ईरानी से कहा कि उन्होंने जो पर्चा पढकर सुनाया है उसकी प्रमाणिकता क्या है यदि कोई सदस्य कल सदन में अन्य धर्मों के देवी देवताओं के बारे में इस तरह के पर्चे पढने लगे तो फिर क्या होगा। उन्होंने आसन से कहा कि इस की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। इस बीच श्रीमती ईरानी ने कहा कि वह इस पर्चे की प्रमाणिकता की पुष्टि करती हैं और इसे सदन के पटल पर रखने के लिए तैयार है। जब श्री शर्मा ने उनकी यह दलील नहीं स्वीकारी तो उप सभापित पी जे कुरियन ने कहा कि मंत्री इस पर्चे की प्रमाणिकता की पुष्टि कर रही हैं तो उन्हें कैसे रोका जा सकता है। श्रीमती ईरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह ऐसे छात्रों का समर्थन करने के लिए जेएनयू गयी थी जो दुर्गा मां का अश्लील चित्रण करते हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जेएनयू छात्रों के समर्थन में हाल ही में वहां जाने का हवाला देते हुए उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी देवी देवताओं का अपमान करने वाले छात्रों के समर्थन में हैं। कांग्रेस के सदस्यों ने अपना हंगामा जारी रखा और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने इसका कडा प्रतिवाद किया । उन्होंने विपक्ष पर आरोपों का जवाब नहीं सुनने का आरोप भी लगाया। इससे पहले सपा के नीरज कुमार और कांग्रेस के हनुमंतराव के साथ भी श्रीमती ईरानी की काफी तीखी नोक झोक हुई। सदन में हंगामे की स्थिति को देखते हुए श्री कुरियन ने अचानक सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी। इस तरह इस मुद्दे पर श्रीमती ईरानी का जवाब अधूरा रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं: