अखिलेश ने बुखारी को किया आश्वस्त,तीन महीनों में पूरी होंगी मांगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 फ़रवरी 2016

अखिलेश ने बुखारी को किया आश्वस्त,तीन महीनों में पूरी होंगी मांगे

akhilesh-ensure-bukhari-for-promisses
लखनऊ 21 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी को आश्वस्त किया कि मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिये उनके द्वारा की गयी सभी मांगों को राज्य सरकार तीन महीनों के भीतर पूरा करेगी। मौलाना बुखारी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान मुख्य सचिव आलोक रंजन वहां मौजूद थे। मौलाना बुखारी ने पत्रकारों से कहा कि श्री यादव के साथ करीब डेढ घंटे तक चली बैठक सफल रही है। मुख्यमंत्री ने 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गयी तकरीबन सभी मांगों को स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि तीन महीनों के भीतर सभी मांगों को पूरा कर लिया जायेगा। श्री बुखारी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने श्री यादव से राज्य की अलग अलग जेलों में बंद मुस्लिम युवकों की रिहाई की मांग की। वर्ष 2012 के राज्य विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने सत्ता पर आने पर मुस्लिम युवकों की रिहाई का वादा किया था। 

उन्होने बताया “ हम केरल और कर्नाटक की तर्ज पर राज्य सरकार से मुस्लिम समुदाय के पिछडे वर्ग की आरक्षण की मांग करते है। समाजवादी पार्टी सरकार ने मुस्लिम समुदाय से यह वादा पिछले चुनाव में किया था। ” जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि सपा ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वह उर्दू मीडियम स्कूल खोलेगी मगर सत्तारूढ होने के चार साल बाद भी राज्य के स्कूलों में उर्दू की कक्षायें शुरू नही हो सकी हैं। इसके अलावा मुस्लिम नौजवानों को नौकरी के अवसर और मुस्लिम अधिकारियों की प्रोन्नति की भी मांग की गयी। सूबे में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं से श्री यादव को अवगत कराते हुये मुस्लिम नेताओं ने अल्पसंख्यक वर्ग के जानमाल की सुरक्षा की मांग की। मौलाना बुखारी ने कल मुस्लिम प्रतिनिधियों के साथ बैठक में प्रदेश सरकार को पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के लिये तीन महीने का अल्टीमेटम दिया था। उनका आरोप था कि अखिलेश सरकार मुस्लिम समुदाय के कल्याण के लिये किये गये वादों में से एक को भी पूरा नही कर सकी है। उन्होने हिदायत दी थी कि यदि निर्धारित अवधि तक वादे पूरे नही होते है तो 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुस्लिम सपा को समर्थन नही देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: