श्रीनगर, 21 फरवरी, अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद के एजेंडे को प्रभावी ढंग से आगे ले जाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुये पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि जम्मू कश्मीर की राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए उनकी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। पीडीपी अध्यक्ष ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री श्री सईद के जम्मू कश्मीर में शांति, स्थिरता और समृद्ध लाने के मिशन को आगे ले जाने और पूरा करने का संकल्प लिया। पीडीपी सांसद सुश्री महबूबा ने यहां पार्टी सदस्यता अभियान के लिये आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “हमारी पार्टी ने स्पष्ट राजनीतिक प्राथमिकताओं की स्थापना की है और हम जम्मू कश्मीर की राजनीतिक, आर्थिक, प्रशासनिक और वित्तीय समस्याओं के समाधान के अपने संघर्ष को जारी रखेंगे।”
सुश्री महबूबा ने प्रभावी ढंग से पार्टी के एजेंडे को जमीनी स्तर तक ले जाने और बेहतर कार्य करने के लिये पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।अपने पिता के बारे में उन्होंने कहा, “60 दशकों के अपने लंबे राजनीतिक कॅरियर में श्री सईद ने हमेशा ही लोगों के हितों को देखते हुये फैसले लिये। उन्होंने कभी भी सत्ता की इच्छा के लिये काम नहीं किया।” सुश्री महबूबा ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि कठिन समय में उन्होंने भी लगभग हर निर्णय सही लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें