पटना 21 फरवरी, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जे.एन.यू) छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की अविलंब रिहाई और निर्दोष छात्र नेताओं पर से झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सभी वामदलों ने आगामी 23 फरवरी को राज्यव्यापी प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने बताया कि उनकी पार्टी के अलावा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी ), अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाॅक, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर (कम्युनिस्ट) और आर.एस.पी. के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरोध दिवस का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि कन्हैया की रिहाई को लेकर वाम दलों के कार्यकर्ता और समर्थक आगामी 23 फरवरी को राज्य के सभी जिलों में सड़कों पर मार्च करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के पुलिस आयुक्त बस्सी का पुतला दहन किया जायेगा। श्री सिंह ने बताया कि प्रतिरोध दिवस के दौरान राजधानी पटना में वाम दलों के कार्यकर्ता 23 फरवरी को 11 बजे गाँधी मैदान के समीप करगिल चौक पर इकट्ठे होंगे और वहां से राजभवन के लिए प्रतिरोध मार्च निकाला जाएगा। राज्यभवन पहुंचकर वाम दलों के नेता राज्यपाल को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपेगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें