श्रीनगर, 22 फरवरी, दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पम्पोर में एक सरकारी इमारत में पिछले तीन दिन से छिपे सभी तीन आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आज मारे गये और इसके साथ ही सेना का अभियान समाप्त हो गया। सूत्रों ने बताया कि सभी तीनों आतंकवादियों के मारे जाने के बाद अभियान रोक दिया गया है लेकिन विस्फाेटकों एवं हथियारों की तलाश अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिये गये हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक सामग्रियाँ भी बरामद हुई हैं।
उन्होंने कहा कि मारे गये आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पायी है। वहीं रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल एन.एन.जोशी ने कहा कि तीनों आतंकवादियों के मारे जाने के संबंध में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। ये आतंकवादी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर हमला करने के बाद इस इमारत में छिप गये थे। इस हमले में दो जवान शहीद हो गये थे तथा एक असिस्टेंट कमांडेंट समेत 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। बाद में मुठभेड़ के दौरान सेना के दो कप्तान एवं एक लांस नायक भी शहीद हो गये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें