जाट आंदोलन नरम पड़ा, हिंसक घटनाओं में 16 लोगों की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

जाट आंदोलन नरम पड़ा, हिंसक घटनाओं में 16 लोगों की मौत

jat-agitation-had-softened-16-people-died-in-violence
चंडीगढ़ 22 फरवरी, हरियाणा सरकार ने आज दावा किया कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर राज्य में उग्र हुआ जाट आंदोलन अब नरम पड़ने लगा है लेकिन राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं तथा फायरिंग में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी भी अनेक शहरों में कर्फ्यू लागू है तथा वहां सेना और पुलिस संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च कर रही है। कुछ क्षेत्र में उपद्रवियों और सेना के बीच टकराव होने की सूचनाएं हैं। सोनीपत में ऐसी ही एक घटना के दौरान उपद्रवियों को खदेड़ने के लिये की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। 

इस बीच राज्य में जाट आंदोलन के कारण उत्पन्न हालात की समीक्षा करने के लिये आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर सिंह खट्टर की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। बैठक के बाद शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि जाट आंदोलन के दौरान अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होेंने दावा किया कि जाट और खाप नेताओं के साथ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के निवास पर कल हुई बैठक में जाट आरक्षण को लेकर केंद्रीय मंत्री एम. वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन के फैसले के बाद पार्टी के केंद्रीय नेताओं तथा जाट और खाप नेताओं द्वारा गई अपीलों का असर दिखने लगा है। राज्य में हिंसा की घटनाओं में गिरावट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं: