नयी दिल्ली, 23फरवरी, दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को जमानत दिए जाने के मामले में अपने पहले दिए गए बयान से आज पलट गए और कहा कि अगर उसे जमानत दी जाती है तो जांच प्रभावित होने का खतरा है। श्री बस्सी ने कन्हैया की गिरफ्तारी के समय कहा था कि यदि वह जमानत के लिए अर्जी देगा तो पुलिस उसका विरोध नहीं करेगी लेकिन आज वह अपने इस बयान से पलट गये और कहा कि पहले हालात कुछ और थे, अब हालात बदल चुके हैं। उनसे जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कानून-व्यवस्था की बदली स्थिति का हवाला दिया और कहा कि हालात हमेशा एक से नहीं रहते। पुलिस को समय के हिसाब से अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है।
जेएनयू के मौजूदा हालात और वहां पुलिस कार्रवाई की संभावनाआें के सवाल पर पुलिस आयुक्त ने कहा कि देशद्रोह के आराेपी कुछ छात्र परिसर में लौट आए हैं। लेकिन उनके खिलाफ पुलिस इसलिए अभी कार्रवाई नहीं कर रही क्योंकि उनकी वजह से जान-माल को तत्काल कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि इन छात्रों को ईश्वर सद्बुद्धि दे ताकि वह खुद आत्मसमर्पण करने के लिए तैयार हो जाएं वरना पुलिस के पास सभी विकल्प खुले हुए हैं। श्री बस्सी ने कहा कि फिलहाल पुलिस धैर्य और सावधानी से काम कर रही है। पुलिस का काम करने का तरीका हमेशा से डायनेमिक रहा है। उचित समय आने पर वह कानून के दायरे में रहते हुए जो भी जरुरी होगा, करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें