रांची, 23 फरवरी , झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में योगगुरू रामदेव से पंतजलि योग पीठ की ओर से दवा संयंत्र लगाने के लिए अनुरोध किया गया है। मुख्यमंत्री ने सदन में जय भारत समानता पार्टी की गीता कोड़ा के एक अल्पसूचित प्रश्न के जवाब के दौरान हस्तक्षेप करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में जड़ी बूटियों का अपार भंडार हैं। वेद, योग और आयुर्वेद तथा भारतीय चिकित्सा पद्धति को लेकर आज दुनिया भर में आस्था बढ़ी है।
इससे पहले वन वर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि राज्य के वनों में औषधीय पौधों की प्रजाति और मात्रा का सही-सही आंकलन अभी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों के उपयोग को प्रोत्साहन देने एवं उनकी सुलभ उपलब्धता के लिए विभाग द्वारा औषधीय पादप परिषद के सहयोग से प्रायोगिक तौर पर कुछ वन प्रमंडलों में औषधीय पौधों की पौधषाला एवं वनरोपण कार्य किये गये हैं। इस संबंध में झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टीफन मरांडी ने औषधीय पौधों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में हर्बल प्लांट स्थापित करने और भाजपा की विमला प्रधान ने भी इसे बढ़ावा देने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें