फातुल्ला, 22 फरवरी, भारतीय टीम को एशिया कप शुरू होने से 48 घंटे पहले सोमवार को उस समय गहरा झटका लगा जब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अभ्यास के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण चोटिल हो गये। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने इसके बाद आनन फानन में जारी एक बयान में बताया कि विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को धोनी के बैकअप के रूप में तैयार होने के लिये कहा गया है और वह जल्द से जल्द ढाका में टीम के साथ जुड़ेंगे।
बीसीसीअाई सचिव अनुराग ठाकुर ने बयान में कहा कि अभ्यास सत्र के दौरान धोनी की पीठ में खिंचाव आ गया है और चयन समिति ने पार्थिव पटेल को एशिया कप के लिये बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना है। भारत को एशिया कप में अपना पहला मैच 24 फरवरी को बंगलादेश के खिलाफ खेलना है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें