वाराणसी, 22 फरवरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने आज कहा कि सन्त रविदास ने समाज में जिस गैर बराबरी को दूर करने के लिए संघर्ष किया वह काम शिक्षा के माध्यम से ही किया जा सकता है। सन्त रविदास की 639 वीं जयन्ती के अवसर पर यहां उनकी जन्मस्थली सीरगोवर्धन में आयोजित कार्यक्रम में उनके अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में सत्तारुढ आप सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए हरसम्भव उपाय कर रही है। इसके लिए पर्याप्त धन आवंटित किया गया है।” श्री केजरीवाल ने कहा कि सन्त रविदास ने भी 14वीं शती में समाज में समानता लाने के लिए शिक्षा को बढावा दिया था। सीर गोवर्धन में अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा “मान्यता है कि यहां प्रार्थना करने पर मनोकामना पूरी होती है। मैं यहां यह मन्नत मांगने आया हूं कि दिल्ली के लोगों की भली भांति सेवा कर सकूं।”
वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरूद्ध मैदान में उतरे श्री केजरीवाल के पिछले साल फरवरी में दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थकों ने उन्हे काले झंडे दिखाने की कोशिश की। इससे क्षुब्ध आप कार्यकर्ताओं और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर पथराव हुआ। श्री केजरीवाल के काफिले के भीडभाड वाले क्षेत्र सुंदरपुर में पहुंचने पर भाजपा समर्थकों ने उन्हे काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। इसे लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी पथराव और मारपीट हुई।पथराव में दोनो पक्षों के कई लोग चोटिल हुए। बाद में हिंसा पर उतारू भीड को तितरबितर करने के लिये पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया। इसके पूर्व, श्री केजरीवाल के आज दोपहर 1220 बजे यहां बाबतपुर हवाईअड्डा पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री केजरीवाल ने जिला प्रशासन द्वारा भेजे गये वाहन को वापस कर दिया और अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता की कार में सवार होकर वह सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें