झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 फ़रवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 फ़रवरी)

आरएसएस कार्यालय पर नही पहूंचे, तिरंगा फहराने कांग्रेसी कार्यकर्ता
  • जिला भाजपा अध्यक्ष ने मदरसों पर तिरंगा फहराने की कांग्रेस से बात कहीं

झाबुआ---जिस तरह प्रदेश कांग्रेस द्वारा सोमवार को प्रदेश के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के  के कार्यालयों पर तिरंगा ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया  क्या कांग्रेस पार्टी इसी तरह का निर्णय लेकर प्रदेश एवं देश के मदरसों पर जाकर तिरंगा फहराने का निर्णय लेगी । उक्त बात जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार ने कहते हुए कांग्रेस पार्टी अब मदरसों पर जाकर  तिरंगा फहराये । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने सोमवार को  संघवाद से मुक्ति दिवस मनाते हुए प्रदेश के सभी जिला आरएसएस कार्यालयों पर तिरंगा फहराने का निर्णय लेते हुए सभी जिलों को निर्देश दिये थे । सोमवार को आरएसएस कार्यालय पर संघ के कार्यकर्ताओं के अलावा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी कांग्रेस जनों का तिरंगा फहराने के लिये आने का एवं उनकां स्वागत करने के लियेे इंतजार करते रहे  किन्तु दोपहर 12 बजे तक भी एक भी कांग्रेस जन तिरंगा फहराने के लिये आरएसएस कार्यालय पर नही पहूंचा ।

मातंगी माता का 10 वां पाटोत्सव धुमधाम से मनाया

jhabua news
झाबुआ ---प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मातंगी माता का 10 वां पाटोत्सव माघ सुदी 13 पर स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्रस्थित बालाजी हनुमान मंदिर परिसर में धुमधाम से मनाया गया । 20 फरवरी शनिवार को प्रातः 6 बजे से ही माताजी के अभिषेक के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । तत्पश्चात कलश स्थापना नवचंडी महायज्ञ ,महाआरती  एवं महाप्रसादी सहित कई घार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए । वही मातंगी महिला मंडल द्वारा गरबा प्रतियोगिता ,संकल्प ग्रुप द्वारा भजन प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम किये गये तथा उन्हे पुरस्कार भी दिये गये । इस  अवसर पर श्रीमती पद्मादेवी त्रिवेदी ,भद्राबेनत्रिवेदी इन्दौर, एवं अशोक शर्मा इन्दौर जो कि पाटो त्सव के मुख्य लाभार्थी श्रीमती मायाबेन शर्मा इन्दौर को मातंगी ट्रस्ट द्वारा शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभा का भी आयोजन किया गया । तथा सभा के दौरान मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिये दीपक शर्मा इन्दौर द्वारा 6 सीसी टीव्ही कैमरे श्रीमती माया बेन शर्मा द्वारा पूजारी निवास के लिये कमरे की राशि रूप्ये 40 हजार नगदी, दी गई । वही मंदिर परिसर स्थित चारों मंदिरों पर ध्वजदंड लगाने की घोषणा श्रीमती पद्मादेवी त्रिवेदी,  मोड बा्रह्मण समाज पेटलावद, अम्बरीश त्रिवेदी झाबुआ एवं नाथुभाई ठेकेदार द्वारा प्रत्येक ने 21 हजार के मान से राशि देने की घोषणा की । इस मातंगी माता के भव्य पाटोत्सव में गुडगांव दिल्ली इन्दौर मंदसौर, दशोरा,नीमच, रतलाम,चित्ताडगढ, जयपुर, पेटलावद, रायपुरिया, मेघनगर, आदि स्थानों से पधारे समाजजन एवं अन्य समाज के  वरिष्ठगणों ने  माता के दरबार मे आयोजित कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लिया ।एवं आगामी वर्ष में आयोजित पाटोत्सव को और अधिक सफल बनाने के लिये  अपनी और से अधिक से अधिक प्रयास करने का आश्वासन संचालकों को दिया । स्वागत समारोह के दौरान संकल्प ग्रुप एवं मातंगी महिला मंडल द्वारा विजयी प्रतियोगितों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिये गये । कार्यक्रम के  दौरान वरिष्ठ संचालक योगेन्द्र भटृ धार, सचिव हेमेन्द्र द्विवेदी झाबुआ,आचार्य हिमांशु शुक्ला एवं जीवनभट्ट पेटलावद ने मंदिर  संचालन एवं विकास के लिये अपने अपने सुझाव समाजजनों के समक्ष रखे । कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष एवं संस्था प्रमुख राकेश त्रिवेदी ने किया एवं आभार अजय रामावत ने माना ।उक्त जानकारी हर्ष भटृ ने दी ।

छेडछाड के तिन अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादि ने बताया कि वह अपने घर सोई थी। आरोपी आलु डामोर, निवासी काजली डुगंरी का घर में घुस आया व तुझे अपनी औरत बनाउंगा, कहकर बुरी नीयत से हाथ पकडा, लडकी के जागने पर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघगनर में अप0क्र0 26/16, धारा 457,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादिया ने बताया कि उसके कोचिंग जाते समय रास्ते में आरोपीगण फारूख पिता नियाज मोहम्मद एवं अन्य 02 निवासीगण रोहीदास मार्ग झाबुआ के घुर-घुर कर देखते व पीछा करते है। दिनांक 19.02.2016 को आरोपी फारूख ने बुरी नीयत से फरि0 का हाथ पकडकर बोला कि तेरे से कुछ बात करना है। हाथ छुडाकर भागने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 113/16, धारा 354,354-सी, 354-डी,506 भादवि एवं 11(1)11(4) लै0अप0बा0संर0अधि02012 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादि ने बताया कि आरोपी वल्लु पिता सकरिया डिण्डोर, निवासी मछलईमाता का फरि0 के घर के अंदर घुसकर बुरी नीयत से फरि0 की छाती पकडकर बोला की आज मैं तुझे औरत बनाउंगा, चिल्लाने पर छोडकर भाग गया। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 64/16, धारा 452,354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौवंश वध का  अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ---  पुलिस थाना मेघनगर ने मूखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मल्लु पिता राजिया खराडी निवासी सजेली जोखनी सात, बदिया निवासी गुजरपाडा, दुलेसिंह पिता वजा डामोर, वाला पिता थावरिया खराडी निवासी गुजरपाडा पुलिस को देखने पर भागने लगे, आरोपी मल्लु को पकडने पर 5 किलो गाय का मांस व घटना स्थल पर 65-70 किलो गाय का कटा हुआ मांस व दराता, कुल्हाडी का गुटका जप्त कर आरोपी मल्लु को गिर0 किया गया। शेष आरोपी फरार हो गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अप0क्र0 25/16, धारा 4,6,9 म0प्र0गौवंश प्रतिशेध अधि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जमीन विवाद मे टपरे मे लगाई आग 

झाबुआ--- संदेही आरोपी नरसिंह पिता खीमा भूरिया एवं अन्य 01 निवासीगण कालापान ने जमीन विवाद को लेकर फरि0 के टापरे में आग लगा दी, जिससे झोपडा जल गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अप0क्र0 112/16, धारा 436,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फांसी लगाई

झाबुआ--- फरियादि रेमचन्द्र पिता नानीया परमार, उम्र 50 वर्ष निवासी सोतीया जालम ने बताया कि मृतक गोवर्धन पिता नानीया परमार, जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। अपने ससुराल जाने का कहकर घर से निकला व नाथु माडली भीमा के खेत में बबुल के पेड पर फांसी लगा ली। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्र0 10/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: