मशहूर लेखक इंतज़ार हसैन नहीं रहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 2 फ़रवरी 2016

मशहूर लेखक इंतज़ार हसैन नहीं रहे

famous-author-intzaar-hussain-died
लाहौर, 02 फरवरी, पाकिस्तान के मशहूर लेखक एवं पत्रकार इंतज़ार हुसैन का आज यहांं एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। भारत के बुलंदशहर के डिबाई में जन्मे और विभाजन के बाद पाकिस्तान चले गए श्री हुसैन जितना पाकिस्तान में लोकप्रिय थे उतने ही भारत में भी जाने जाते थे। वह दोनों मुल्कों के बीच दोस्ती की एक कड़ी भी थे। श्री हुुसैन बीच बीच में भारत जाते थे और वहां के साहित्यिक समारोहों में भाग भी लेते थे। 

डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार श्री हुसैन के जन्म की तारीख को लेकर विवाद था लेकिन बताया जाता है कि उनका जन्म सात दिसंबर 1923 को बुलंदशहर के डिबाई में हुआ था और 1946 में मेरठ से उर्दू में एम ए करने के बाद वह पाकिस्तान आ गए थे और यहीं बस गए । वह डॉन के स्तंभकार भी थे उनकी चर्चित पुस्तकों में बस्ती,खाली पिंजरा , दिन और दास्तां ,हिन्दुस्तान के नाम आखीरी ख़त शामिल हैं। उन्हें कई पुरस्कारों जिनमें फ्रांस का साहित्यिक सम्मान भी शामिल है से भी नवाज़ा गया था। भारत में साहित्य अकादमी ने उन्हें अन्तराष्ट्रीय प्रेमचंद फ़ेलोशिप प्रदान की थी

कोई टिप्पणी नहीं: