नयी दिल्ली, 22 फरवरी, विपक्ष ने आज कहा कि वह संसद के बजट सत्र में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रकरण समेत सभी ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा चाहती है और सरकार वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सहित सभी विवादास्पद विधेयकों को विपक्ष को भरोसे में लिये बिना संसद में पेश न करे। बजट सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू द्वारा बुलायी गयी सर्वदलीय बैठक में सरकार ने सभी ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कराने की विपक्ष की मांग को मानते हुए कहा कि वह इन पर नियमानुसार बहस कराने के लिए तैयार है। श्री नायडू ने कहा कि सरकार जेएनयू मुद्दे पर भी चर्चा के लिए तैयार है क्योंकि इस मामले में अलग-अलग राय है जिन पर बहस कराये जाने की जरूरत है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने जेएनयू मुद्दे पर सत्र के दूसरे दिन ही यानी 24 तारीख को चर्चा कराने के विपक्ष के सुझाव को मान लिया है लेकिन इस बारे में अंतिम निर्णय कार्य मंत्रणा समिति की कल होनी वाली बैठक में लिया जायेगा।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सरकार को सभी विवादास्पद विधेयकों पर विपक्ष को भरोसे में लेकर आम सहमति बनानी चाहिए और इसके बिना इन विधेयकों को संसद सत्र के पहले हिस्से में पेश नहीं किया जाना चाहिए। जीएसटी विधेयक पर पार्टी के पुराने रूख को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उसकी तीन मांगों को इस विधेयक में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विधेयकों पर सहमति है उन्हें पारित कराने में पार्टी सहयोग करेगी लेकिन देखने की बात यह है कि संसद में सरकार का क्या रूख रहता है और वह विपक्ष को दिये भरोसे पर कायम रहती है या नहीं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी मुद्दों पर चर्चा चाहती है।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सत्र को सुचारू ढंग से नहीं चलाना चाहती और इसमें व्यवधान का एजेन्डा तय कर रही है। श्री नायडू ने कहा कि जीएसटी विधेयक सहित कुल 32 विषय बजट सत्र के एजेन्डे में रखे गये हैं और विपक्ष को सत्र को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग करना चाहिए क्योंकि सरकार उनके द्वारा उठाये जाने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। रेल बजट 25 फरवरी को तथा आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जायेगा जिन पर सभी की नजर होगी। मोदी सरकार का यह तीसरा आम बजट है जिसकी लोग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि सरकार को सभी विवादास्पद विधेयकों पर विपक्ष को भरोसे में लेकर आम सहमति बनानी चाहिए और इसके बिना इन विधेयकों को संसद सत्र के पहले हिस्से में पेश नहीं किया जाना चाहिए। जीएसटी विधेयक पर पार्टी के पुराने रूख को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उसकी तीन मांगों को इस विधेयक में शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन विधेयकों पर सहमति है उन्हें पारित कराने में पार्टी सहयोग करेगी लेकिन देखने की बात यह है कि संसद में सरकार का क्या रूख रहता है और वह विपक्ष को दिये भरोसे पर कायम रहती है या नहीं। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी मुद्दों पर चर्चा चाहती है।उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सत्र को सुचारू ढंग से नहीं चलाना चाहती और इसमें व्यवधान का एजेन्डा तय कर रही है। श्री नायडू ने कहा कि जीएसटी विधेयक सहित कुल 32 विषय बजट सत्र के एजेन्डे में रखे गये हैं और विपक्ष को सत्र को सुचारू ढंग से चलाने में सहयोग करना चाहिए क्योंकि सरकार उनके द्वारा उठाये जाने वाले सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। रेल बजट 25 फरवरी को तथा आम बजट 29 फरवरी को पेश किया जायेगा जिन पर सभी की नजर होगी। मोदी सरकार का यह तीसरा आम बजट है जिसकी लोग उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें