पटना 03 फरवरी, बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डा0 प्रेम कुमार कल भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अनशन पर बैठेंगे । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रवक्ता डा0 संजय मयूख ने आज यहां बताया कि नेता प्रतिपक्ष डा0 कुमार राज्य में बढ़ते अपराध, कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, पंचायत चुनाव में अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति के आरक्षण कोटे में वृद्धि, कपड़ा समेत अन्य वस्तुओं पर लगाये गये टैक्स को वापस लेने तथा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए स्थायी आवास बनाने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कल पूर्वाह्न 11 बजे से पार्टी के प्रदेश कार्यालय के समक्ष 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठेंगे । डा0 कुमार ने कहा कि बिहार सरकार के विभागों और जिला प्रशासनों की लुंज.पुंज कार्य शैली का खामियाजा राज्य की गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है । अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण विभाग की लापरवाही की वजह से समय पर छात्रवृत्ति की राशि नहीं जारी हो रही है और इसके कारण राज्य के गरीब महादलित 60 छात्रों को ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज से निकाल दिया गया । अब इन गरीब दलित छात्रों को इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करने के लिए आन्दोलन पर उतारू होना पड़ रहा है ।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन की ओर से दीघा.सोनपुर रेलखंड पर पहलेजा स्टेशन का नाम बदलकर ..भरपुरा स्टेशन.. करने का प्रस्ताव रेलवे को नहीं भेजा जा रहा है इसकी वजह से स्थानीय लोग आंदोलन कर रहे हैं । भाजपा उनकी मांग को समर्थन करती है । उन्होंने कहा कि राज्य के गरीबों के लिए तथाकथित चिंतित नीतीश सरकार का चेहरा अब उजागर हो गया है । राज्य में अपराध की बढ़ती घटना, किसानों की उपेक्षा और जनता पर लादे गए नए करों के बोझ के विरोध में उन्हें अनशन पर बैठना पड़ रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें