पटना 02 फरवरी, बिहार विधानसभा के चुनाव में महागठबंधन को मिली अपार बहुमत से उत्साहित सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण मंच बनाने की कवायद शुरु कर दी है। जद यू के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर एक महत्वपूर्ण मंच बने इसके लिए पार्टी के स्तर से प्रयास शुरु कर दिये गये है। जद यू को एक नया रुप देने का प्रयास किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के सात संकल्पों को पूरा करने में पार्टी अपना पूरा सहयोग देगी । इसके तहत घर-घर में शौचालय का निर्माण , बिजली कनेक्शन , मद्य निषेध समेत अन्य संकल्पों को पूरा करने का प्रयास चल रहा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे से पार्टी को और गतिशील एवं अन्य राज्यों में विस्तार की संभावना बनी है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी पश्चिम बंगाल , असम , उत्तर प्रदेश और केरल में होने वाले विधानसभा के चुनाव में मजबूती के साथ दावेदारी पेश करेगी । जद यू केरल में बेहतर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मुख्यमंत्री श्री कुमार समेत अन्य कई नेता वहां जायेंगे । श्री सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी विचारधारा वाले नेताओं के साथ पार्टी संपर्क में है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव में जिस तरह से महागठबंधन हुआ वैसा उत्तर प्रदेश में भी होगा, यह जरुरी नहीं है। हर राज्य की अपनी अलग-अलग परिस्थितियां होती है। हालांकि उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी स्वतंत्र निर्णय लेगी । प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 14 फरवरी को राज्य कार्यकारिणी की पहली बैठक आयोजित की गयी है। इससे पूर्व पांच फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी तथा छह फरवरी को जिलाध्यक्षों की बैठक बुलायी गयी है। उन्होंने कहा कि जद यू का सदस्यता अभियान चार से छह माह तक चलेगा और इस बार वृक्षारोपण का कार्यक्रम नहीं चलाया जायेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें