रांची 03 फरवरी, झारखंड में लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजक की नियुक्ति बदलने के विरोध में आज राज्य भर के बार एसोसियेशनों के अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगाया तथा न्यायिक काम काज ठप रखा । अधिवक्ता संघ ने उस निर्णय का विरोध किया है ,जिसमें लोक अभियोजक एवं सहायक लोक अभियोजकों की नियुक्ति में सरकार द्वारा फेरबदल किया गया ।
उल्लेखनीय है कि लोक अभियोजक व सहायक लोक अभियोजकों की नियुक्ति बार एसोसियेशन के वरीय अधिवक्ताओं द्वारा किया जाता था लेकिन अब सरकार द्वारा इन अधिवक्ताओं में से लोक अभियोजक व सहायक लोक अभियोजक की नियुक्ति नहीं करने का निर्णय लिया गया है । इस बीच अधिवक्ता शक्ति सिंह का कहना है कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं द्वारा राज्य सरकार के इस निर्णय का विरोध किया गया है और न्यायिक काम काज को ठप रखा गया

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें