दुमका तीन फरवरी, झारखंड मुक्ति मोर्चा^(झामुमो) के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर कल रात एक समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर संथाल परगना क्षेत्र के विभिन्न जिलों से भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता परम्परागत अस्त्र-सशस्त्र के साथ शामिल हुये। समारोह को झामुमो अध्यक्ष सांसद शिबू सोरेन के सहित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सांसद विजय हांसदा,पूर्व उपमुख्यमंत्री विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी,नलिन सोरेन,कुुणाल षडंगी,अमित कुमार,रवीन्द्र महतो,डा.अनिल मरांडी,सीता सोरेन के साथ पार्टी के कई पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रतिपक्ष के नेता हेंमत सोरेन ने मुख्य वक्ता के रूप में अपने संबोधन में कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार की नजर यहां की जमीन पर टिकी हुई है। दोनों सरकारें मिलकर औद्योेेगिक इकाई स्थापित करने के नाम परं औने-पौेनेे दाम पर जमीन लेकर अडाणी-अम्बानी सरीखे बड़ी कम्पनियों को देना चाहती है और यहां के लोगों को भूमिहीन बनाने का साजिश कर रही है।झामुमो सरकार के इस प्रयास का सदैेव विरोध करेगा।
श्री सोरेन कहा कि राज्य के सत्ता की कमान दूसरे राज्य के निवासी के हाथों में है। राज्य की भाजपा नीत सरकार ने एक वर्ष के दौरान उनकी सरकार द्वारा सभी वर्ग के वृद्धों के लिए चालू वृद्धा पेशन योजना को बंद कर बुजूर्गो को घोर अपमान किया है। मौजूदा सरकार ने उनकी सरकार द्वारा गरीबों के लिए शुरू लुंगी,धोती-साड़ी वितरण योजना को बंद कर गरीबों के साथ धोर अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि झामुमो ने लड़कर अलग राज्य लिया है औेर उनकी पार्टी जल,जंगल जमीन के साथ गरीब आदिवासी,मूलवासियों के हक और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रही है। लेकिन राज्य की भाजपा नीत सरकार मजदूर विरोधी कानून बनाकर मजदूरों को भी उनके अधिकारों से बंचित करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के महज एक साल में राज्य के अस्पतालों ,स्कूलो की हालत खास्ता है। राज्य में हत्या,अपहरण और लूट की घटनाओं में बेहतहाशा वृद्धि हो रही है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत हुए चुनाव में भाजपा कोे अपार समर्थन दिये जाने से राज्य की जनता अपने का छला महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य के सत्ता की कमान जब तक इस राज्य के लोगों के हाथ में नहीं होगा तब तक इस राज्य का विकास नहीं होगा। श्री सोरेन ने युवाओं से इस राज्य को बचाने के लिए आगे सजग होने का आह्वान करते हुये कहा कि इस राज्य की गरीब आदिवासी,मूलवासी के हितों के साथ खिलवाड़ किया गया तो उनकी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक अवाज बंुुलंद करेगी। पूरा राज्य सूखे की चपेट में है। सरकार द्वारा किसानों को राहत मुहैया कराने के लिए पैकेेेेज की घोषणा की गयी लेकिन सूखा प्रभावित किसानों को अभी तक कोई राहत सुविधा नसीब नहीं हो पाया है। समय पर क्रय केन्द्र नहीं खोले जाने से किसानों को धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के मंत्री औेेर अधिकारी योजना बनाने के नाम पर लूटने में लगेे हैं। वर्तमान सरकार के शासन में अधिकारी ही ठीकेेदारों को लवेी देने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। रघुवर सरकार द्वारा स्थानीय नीति घोषित किये जाने की घोषणा के कई माह बीत चुके हैं लेकिन सरकार अभी तक स्थानीय नीति नहीं बना पायी है। इससे राज्य के शिक्षित बेेराजगार रोजगार पाने से बंचित हो रहे हैं। सभा में अपने संबोधन केे दौरान वक्ताओं ने दावा किया कि झामुमो नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ही राज्य का विकास सम्भव हो सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें