जयपुर 03 फरवरी, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत में मुंबई एवं पठानकोट हमलों सहित अब तक देश में हुए आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान का हाथ रहा है । श्री सिंह आज यहां काउंटर टेरोरिज्म कांफ्रेस-2016 के समापन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इन हमलों की देश की सुरक्षा एजेंसियां गहनता से जांच कर रही है तथा इनके गुनाहगारों को बख्सा नहीं जायेगा तथा किसी बेगुनाह को सजा नहीं दिलाई जायेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए कोई कदम उठाता है तो भारत उसका हर प्रकार से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को अपने देश की रणनीति का हिस्सा मानते है जो किसी भी तरह से सही नहीं है। आतंकवाद का कोई धर्म एवं मजहब नहीं होता है और यह मानवता के दुश्मन होते है। उन्होंने कहा कि सायबर एवं बायो तकनीक में हुए नवाचार का आतंकवादी दुरूपयोग कर रहे है। श्री सिंह ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद राष्ट्र सुरक्षा के लिए सरकार ने उचित कदम उठाए है तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि देश के सुरक्षा बल हर प्रकार के हमले का माकूल जवाब देने के लिए सक्षम है ।
श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए कोई कदम उठाता है तो भारत उसके साथ वार्ता जारी रखेगा तथा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा सहयोग देकर साथ खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि पठानकोट हमले के बाद सरकार ने इस प्रकार की रणनीति बनाई है कि इन हमलों से सख्ती से निपटा जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के हमले नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यहां हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन में आए सुझाव एवं दिशा निर्देशों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की रणनीति बनाई जायेगी तथा सभी देश मिलकर आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रयास करेंगे। सत्र समाप्ति के बाद मीडिया के सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि पठानकोट हमले के बाद राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह से सुरक्षित किया गया है तथा भविष्य में किसी भी प्रकार के आतंकवादी हमले का माकूल जवाब देने के लिए सुरक्षा बल सक्षम है तथा ऐसे हमलों से पार पाने में कामयाब होंगे।
मलेशिया के उप गृहमंत्री दातुक नूर जजलान मोहम्मद ने कहा कि आतंकवादी हमला चाहे इण्डोनेशिया ,पेरिस या पठानकोट में हो यह हर प्रकार से मानवता के खिलाफ है । उन्होंने कहा कि आतंकवादी संगठन इस्लाम का दुरूपयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि मलेशिया में आतंकवाद से निपटने के लिए सख्त कानून बनाने के साथ अन्य आवश्क कदम भी उठाए गये है। उन्होंने कहा इस्लामी विचारधारा से युवाओं को जुड़ने से रोकने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मलेशिया हमेशा आतंकवाद के खिलाफ रहा है तथा भविष्य में भी विश्वस्तर पर आतंकवाद के खिलाफ बनने वाली रणनीति में पूर्ण सहयोग करेगा। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा कि आतंकवाद से पीड़ित 162 देशों में से भारत छठे नंबर पर आता है तथा आतंकवाद कोई जाति या धर्म नहीं होता है और वह केवल समाजिक समरसता का दुश्मन होता है । उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक अोबामा भी आतंकवादी घटनाओं से चिंतित है तथा आठ आतंकवादी संगठनों को विश्व के लिए खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शांति पूर्ण समाज की आवश्यकता होती है इसलिए समाज से आतंकवाद के जहर को नष्ट कर शांत समाज की स्थापना की जा सकती है। वर्तमान में दुनिया के अधिकांश देश आतंकवाद से प्रभावित है तथा सभी को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की रणनीति बनानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें