पटना 02 फरवरी, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज कहा कि सत्तारुढ़ महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को मेघालय की तरह ही बिहार में मुख्यमंत्री का संवैधानिक दर्जा दे देना चाहिए । भाजपा विधान मंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार ने जिस तरह से विधानसभा के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लिए रणनीति बनाने वाले श्री प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देकर संवैधानिक दायरे में ला दिया है ठीक उसी तरह से राजद अध्यक्ष श्री यादव को भी मुख्यमंत्री का दर्जा दे देना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि मेघालय में चार मुख्यमंत्री को संवैधानिक दर्जा दिया गया है और उसी तरह बिहार में श्री यादव को यह दर्जा दे देना चाहिए । श्री मोदी ने राजद अध्यक्ष का नाम लिये बगैर कहा कि सुपर सीएम का हर मामले में हस्तक्षेप होता रहता है और संवैधानिक दर्जा मिलने से वह महागठबंधन के मुखिया को समय-समय पर अपनी राय भी दे सकेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें