काठमांडू 24 फरवरी, नेपाल के पश्चिमी इलाके में छोटे यात्री विमान के आज दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो विदेशी नागरिकों सहित सभी 23 लोगों की मौत हो गई। तारा एयर द्वारा संचालित द ट्विन ओटर विमान ने काठमांडू से 125 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पोखरा से जोमसोम जाने के लिए आज सुबह उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान का संपर्क नियंत्रण टॉवर से टूट गया।
दुर्घटनास्थल के पास स्थित मयाग्दी शहर के पुलिस अधिकारी बिश्वराज खाडका ने कहा, “विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए। इसमें सवार कोई भी व्यक्ति नहीं बचा।” मृतकों में चीन और कुवैत का एक-एक नागरिक भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि जोमसोम के पास मस्तांग इलाके में घना कोहरा छा गया था। मस्तांग अन्नपूर्णा पर्वत पर लोकप्रिय ट्रैकिंग क्षेत्र है। वर्ष 2014 में पश्चिम नेपाल में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 18 लोगों की मौत हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें