पटना 01 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि झूठ बोलना और विश्वासघात करना ही उनकी नियति है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री की नियति झूठ बोलना और विश्वासघात करना है। गठबंधन निभाना और विकास की बात उनके मुंह से बेमानी लगती है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले 1994 में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को धोखा दिया , फिर जार्ज फर्नांडीस और दिग्विजय सिंह के साथ दगा किया । इसके बाद 2013 में उनकी पार्टी के साथ और फिर अपनी ही पार्टी के जीतनराम मांझी के साथ विश्वासघात किया । अब केन्द्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर अनर्गल आरोप लगाकर जनता के साथ धोखा कर रहे हैं।
श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यंमत्री के स्वभाव के विपरीत जनता का विश्वास ही भाजपा की धरोहर है । विधान सभा चुनाव में मदताओं ने जो विश्वास और भरोसा व्यक्त किया है, पार्टी उस पर निश्चित रूप से खरा उतरने का प्रयास करेगी । लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने के बाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता के लिये एक साथ कई योजनाएं शुरू की है । श्री मोदी ने तो प्रधानमंत्री बनते ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ,जीवन ज्योति योजना , अटल पेंशन योजना , सुकन्या समृद्धि योजना , मुद्रा बैंक योजना , कौशल विकास योजना के अलावा बिहार के चतुर्दिक विकास के लिये 1.65 लाख करोड़ रूपये के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की है । भाजपा नेता ने कहा कि राजनीतिक रूप से कमजोर हो चुके नीतीश कुमार के राज में मुख्यमंत्री नामित योजनाएं जो चल रही थी या तो बंद हो गयी या उनकी गति मंद पड़ गयी है । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि भाजपा से साथ गठबंधन तोड़ने के बाद उन्होंने कौन सी नयी योजना शुरू की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें