इस्लामाबाद, 01 फरवरी, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के कुछ दिन पूर्व के इस वक्तव्य के बावजूद कि वह पठानकोट हमले की तह तक जायंगे और जांच रिपोर्ट सामने लायंगे, उनका संघीय जांच दल अब किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा तथा जांच को आगे बढ़ाने के लिये भारत से और सबूतों की मांग कर रहा है। यह जानकारी जांच से संबद्ध सूत्रों ने पाकिस्तानी मीडिया को दी है। नवाज शरीफ की सरकार द्वारा हमले के कुछ ही दिनों बाद नियुक्त संघीय जांच दल ने अपने विदेश मंत्रालय से कहा है कि वह भारत से और सबूतों की मांग करें।
सरकार ने पंजाब प्रान्त के आतंकवाद विरोधी विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक के नेतृत्व में 06 सदस्यीय जांच दल का गठन जनवरी के दूसरे सप्ताह में किया था। सूत्रों के अनुसार जांच दल ने कहा है कि भारत द्वारा दिए गये टेलीफोन नम्बरों पर हुई बातचीत की जांच से कोई नतीजा नहीं निकला है। पाकिस्तान में इन नम्बरों का पंजीकरण नहीं है। इन नम्बरों से पाकिस्तान से भारत में बातचीत की जानकारी दी गयी थी। जांच दल ने कहा है कि भारत से और सबूत मिलने के बाद ही जांच के काम को आगे बढ़ाया जा सकेगा। भारत ने पठानकोट सैन्य हवाई अड्डे पर हमले के लिए प्रतिबंधित जैश ए मोहम्मद को जिम्मेदार बताया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें